स्मरण शक्ति एवं बौद्धिक क्षमता जीवन में प्रगति के लिए प्रमुख साधन माने जाते हैं. योग से मानसिक क्षमताओं का विकास होता है और स्मरण शक्ति पर भी गुणात्मक प्रभाव होता है. योग मुद्रा और ध्यान मन को एकाग्र करने में सहायक होता है. एकाग्र मन से स्मरण शक्ति का विकास होता है. प्रतियोगिता परीक्षाओं में तार्किक क्षमताओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. योग तर्क शक्ति का भी विकास करता है एवं कौशल को बढ़ता है. योग की क्रियाओं द्वारा तार्किक शक्ति एवं कार्य कुशलता में गुणात्मक प्रभाव होने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है

url

Image
मानसिक योग्यता परीक्षण का अर्थ, बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत, गिलफोर्ड का त्रि-आयाम बुद्धि सिद्धान्त, बुद्धि शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया, स्टर्नबर्ग का त्रिस्तरीय सिद्धांत, बालू का सिद्धांत किसने दिया, संज्ञान किस बुद्धि का सिद्धांत है, बूढी लब्धि का सूत्र