जीवन में सकारात्मक विचारों का होना बहुत आवश्यक है. निराशात्मक विचार असफलता की ओर ले जाता है. योग से मन में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. योग से आत्मिक बल प्राप्त होता है और मन से चिंता, विरोधाभास एवं निराशा की भावना दूर हो जाती है. मन को आत्मिक शांति एवं आराम मिलता है जिससे मन में प्रसन्नता एवं उत्साह का संचार होता है. इसका सीधा असर व्यक्तित्व एवं सेहत पर होता है.

url

Article Category

Image
मन की शांति के लिए योग, डिप्रेशन के लिये योग, योग द्वारा मानसिक अस्थिरता के उपचार, योग के मानसिक लाभ, योग का महत्व, मानसिक रोग के लिए योग, व्यक्तित्व के विकास में योग का योगदान, योग की कितनी अवस्था होती है