एक्स्ट्रा फैट कूल्हों (हिप्स) और थाइज (जांघों) पर काफी आसानी से जम जाता है, खासकर लड़कियों में। हालांकि, आपके दिमाग में भी, इस एरिया के एक्स्ट्रा फैट को जल्दी या एक हफ्ते में कम करने का ख्याल आ रहा होगा, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है। शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करने के लिए, आपको पूरे शरीर का वजन कम करना होगा। वजन में कमी और शरीर की वसा में कमी के साथ, आप देखेंगे कि आपके शरीर के वजन के साथ-साथ आपके कूल्हों पर जमा अतिरिक्त चर्बी भी कम हो गई है। यदि आप एक हफ्ते में हिप एरिया का फैट कम करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको सही डाइट, और एक्सरसाइज का कॉम्बिनेशन ट्राई करना होगा।

इस आर्टिकल में हम आपको एक हफ्ते में हिप एरिया का फैट कम करने के घरेलू उपाय के साथ सही डाइट प्लान और एक्सरसाइज के बारे में बताएगें ताकि आप इन्हें आजमाकर एक सप्ताह में ही अपने हिप्स के फैट को कम कर पाएं।

Article Category

Image
एक हफ्ते में हिप का फैट कम करने के घरेलू उपाय, डाइट और एक्सरसाइज