डिप्रेशन में सामान्य तौर पर निम्न लक्षण दिखाई देते है-

उदासी, खालीपन या निराशा की भावनाएं डिप्रेशन को जन्म देती है
छोटे मामलों पर गुस्से, चिड़चिड़ाहट या निराशा।
संभोग, शौक या खेल जैसे अधिकांश या सभी सामान्य गतिविधियों में रुचि या खुशी का ना होना
नींद में परेशानी, अनिद्रा या बहुत ज्यादा सोना
थकान आना और ऊर्जा की कमी
चिंता या बेचैनी उत्पन्न होना
सोचने और बोलने की क्षमता में कमी आना
अयोग्यता की भावना या अपराध की भावनाएं व्याप्त होना
सोचने, ध्यान केंद्रित करने, निर्णय लेने और चीजों को याद रखने में परेशानी होना
मौत, आत्मघाती विचार या आत्महत्या के बारे में बार-बार विचार आना,
शारीरिक समस्याएं, जैसे पीठ दर्द या सिरदर्द होना आदि लक्षण अवसाद के कारण हो सकते है।
 

Image
डिप्रेशन के लक्षण