बद्ध कोणासन योग को तितली आसन के नाम से भी जाना जाता हैं। थकान को मिटाने और रात में अच्छी नींद के लिए आप बद्ध कोणासन योग को करें। साथ ही यह योग इनर थाई, घुटनों और पैरों के ज्वॉइंट्स को दर्द से राहत देता है। जिसके कारण से नींद अच्छी आती है।

बद्ध कोणासन योग को करने के लिए आप सबसे पहले योगा मेट बिछा के दोनों पैरों को सीधा करके बैठ जाएं। इसके बाद श्वास अन्दर लें अपने बाएं पैर को अपनी ओर मोड़ें। फिर उसके बाद अपने दाएं पैर को भी अपने ओर मोड़ लें। दोनों पैरों के पंजों से पंजे मिलाएं और दोनों पैरों की उंगलियां आपस में मिला लें। अब दोनों हाथों से घुटनों को धीरे-धीरे दबाएँ जिससे दोनों घुटने फर्श रख जाएं। ध्यान रखें की अगर आपके घुटने जमीन पर नहीं आ रहे हैं तो इसे जबरजस्ती करने का प्रयास ना करें। इस मुद्रा में आप 2 से 3 मिनिट के लिए रहें।

Article Category

Image
ठीक से नींद नहीं आती तो करें बद्ध कोणासन योग