किसी भी योग का सही लाभ मिले इसके लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

  • आप किन कारणों से योग कर रहें हैं या करना चाहते हैं? सिर्फ फिट रहने के लिए या सर्वाइकल जैसे अन्य बीमारियों से निजात पाने के लिए।
  • योग अभ्यास शुरू करने से पहले योगा एक्सपर्ट से मिलें और योग करने का सही तरीका समझें।
  • योगा मैट अच्छी क्वॉलिटी का खरीदें। यह ध्यान रखें की मैट फिसलने वाला न हो।
  • आरामदायक कपड़े पहन कर योग करें और अपने पास पसीना पोंछने के लिए टॉवल अवश्य रखें।
  • अगर आपके बाल बड़ें हैं, तो उन्हें योग के दौरान टाय (बांध) कर रखें।
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें।
  • ब्रीदिंग तकनीक सीखें।

अगर आप सर्वाइकल के लिए योग या किसी अन्य शारीरिक परेशानियों को दूर करने से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है

url

Article Category

Image
सर्वाइकल की समस्या के लिए योग करने के दौरान किन-किन बातों का रखें ख्याल?